जौनपुर:नाबालिग प्रेमिका के घर मे घुसा प्रेमी तो हुई दो दिन पंचायत

By: Riyazul
Mar 08, 2019
308

जौनपुर: मछलीशहर स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी मंगलवार की रात में प्रेमिका के कमरे में घुस गया। इसकी आहट जब परिजनों को हुई तो बाहर से कमरे में ताला बंद कर दिया। रात में शोर शराबे से मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई। परिजनों ने 100 नम्बर डायल किया तो पुलिस मौके पर पहुंचकर ताला खोलवाकर प्रेमी प्रेमिका की बाहर निकालकर थाने ले आयी। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी प्रेमी के परिजनों को सूचना देकर थाने बुलाया गया। 
कोतवाली में मंगलवार व बुधवार को दोनों पक्षों में पंचायत चली जहां प्रेमिका के परिजनों का आरोप हैं कि रिश्ते में मौसेरा भाई लगने वाला युवक काफी दिनों से मेरी नाबालिग बेटी से प्रेम करता था और मंगलवार की रात चुपके से उसके कमरे में घुस गया और दुराचार किया। प्रेमिका पक्ष के लोग दोनों की शादी कराने के लिये अड़े थे। वहीं प्रेमी के परिजनों का कहना हैं कि प्रेमिका के परिजन काफी दिनों से शादी करने का दबाव बना रहे थे। मौसेरा भाई होने के कारण शादी के लिये मना कर दिया गया तो मुर्गा खाने की दावत देकर जबरन शादी की साजिश रची गई। कोतवाली पुलिस भी दो दिनों तक पशोपेश में फंसी रही। अंत में लड़की के बालिग होने पर शादी करने के आश्वासन के बाद विवाद सुलझा।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?