To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
जौनपुर: गौराबादशाहपुर आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी कस्बे में सामान की खरीदारी करने आयी थी और संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। किशोरी के पिता ने तहरीर में आरोप लगाया गया है कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री अपनी बड़ी मां एवं छोटी बहन के साथ खरीदारी करने आज कस्बे में आयी थी। कस्बे में वाहनों का जाम लग गया था। इस दौरान किशोरी सड़क के दूसरी तरफ रह गयी। जाम हटने के बाद जब परिजनों ने देखा तो वह लापता थी। उसके पास मौजूद मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गयी तो मोबाइल बंद बता रहा था। परिजनों ने पूरे कस्बे में काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। किशोरी के पिता के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से शाम को फोन आया। जिसमें किशोरी को खोजने की कोशिश करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी थी। इस बात से घबराये किशोरी के पिता ने गौराबादशाहपुर थाने में पूरे मामले से अवगत कराते हुए तहरीर देकर पुत्री के अपहरण की आशंका जतायी है। इस सम्बंध में एसओ राजनरायन चौरसिया ने बताया कि तहरीर मिली है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है।अभी तक किशोरी का कुछ अता पता नही चला।इस संबंध में थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर राज नारायण चौरसिया ने बताया कि पुलिस छानबीन में जुटी हुई तो है लेकिन मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का लग रहा है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers