जौनपुर:पुरानी रंजिस मे पूर्व सभासद को मारी गोली

By: Riyazul
Feb 28, 2019
379

जौनपुर: नगर/भौराजीपुर विवाद को लेकर मनबढ़ों ने बुधवार की शाम पूर्व सभासद को गोली मार दी। गोली हाथ को छूते हुए निकल गई। आनन-फानन में पूर्व सभासद को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। भौराजीपुर मोहल्ला निवासी पूर्व सभासद नीरज मौर्या की सिपाह मोहल्ले में स्थित दुकान को लेकर काफी दिनों से विववाद चल रहा था। उसी को लेकर बुधवार को करीब साढ़े चार बजे विपक्ष के लोगों ने गोली मार दी। संयोग था कि गोली बांह को छूते हुए निकल गयी। मामले में नर्सिंग मौर्या व नवीन मौर्या के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर विनय प्रकाश ने दोनों आरोपितों को मय पिस्टल गिरफ्तार कर लिया है।



Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?