जौनपुर:09 मार्च 2019 शनिवार कोे सुबह 10 बजे से दीवानी न्यायालय जौनपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा

By: Riyazul
Feb 25, 2019
322

जौनपुर: सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लोकेश वरूण ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश के आदेशानुसार 09 मार्च 2019 शनिवार कोे सुबह 10 बजे से दीवानी न्यायालय जौनपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में ऐसे वाद जो अभी न्यायालय के समक्ष नहीं आए है, उन्हें वाद पूर्व (प्रीलिटीगेशन स्तर पर) एन0 आई0 एक्ट वाद, बैंक वसूली वाद, श्रम वाद, विद्युत एवं जलकर वाद अन्य वाद तथा लम्बित शमनीय/लघु आपराधिक वाद, एन0 आई0 एक्ट वाद, बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना वाद, श्रम वाद, विद्युत एवं जल कर वाद, वैवाहिक वाद, भूमि अध्याप्ति वादों, सेवानिवृत्तिक परिलाभों से संबंधित मामले, राजस्व वाद तथा सिविल वाद एवं अन्य प्रकार के सुलह समझौता योग्य वादों का निस्तारण लोक अदालत में करा सकते है।
उन्होने वादकारियों एवं अधिवक्ताओं से अपील है कि उपरोक्तानुसार अपने-अपने वादों का निस्तारण 09 मार्च 2019 दिन शनिवार को आहूत राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कराते हुए, अवसर का लाभ उठावें।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?