कोई गांव विकास से नहीं रहेगा अछूता...मोती सिंह

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 20, 2019
322

जौनपुर: मछलीशहर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के प्रदेश सरकार के मन्त्री राजेन्द्र प्रताप सिंह"मोती सिंह"ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार विकास में कोई कोर कसर नहीं छोडेगी ।कोई भी गांव विकास से अछूता नहीं रहेगा । स्थानीय नगर के सिचाई विभाग के डाक बंगले में मंगलवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुये भाजपा मन्त्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि विकास की किरण समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचे ।भाजपा कार्यकाल में जितना विकास हुआ है वह धरातल पर दिख रहा है ।अन्य सरकारों की तरह कागजी विकास नहीं हुआ है ।सरकार की मंसा है कि सभी गांवों में पक्की सड़क हो जो मुख्य मार्ग से जुड़े,किसानों को अधिक से अधिक बिजली,पानी मिले जिससे किसान खुशहाल रहे व आर्थिक प्रगति हो ।स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी गांवों को खुले में शौचमुक्त कराने के लिये सभी परिवार की शौचालय के लिये अनुदान मिल रहा है ।सभी निर्बल वर्ग की अपनी छत होगी।पुलमावा में आतंकी हमले पर कहा कि आतंकियों को शरण देने वाले पाकिस्तान को भुगतनी पड़ेगी ।आतंकवाद के मामले विश्व के सभी देश एक जुट होकर सबक सिखायेंगे।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र विक्रम सिंह,महामंत्री अभिषेक सिंह,नगर महामंत्री सन्तोष जायसवाल,राज कुमार पटवा,कृपा शंकर श्रीवास्तव,पवन मोदनवाल,सोनू जायसवाल,जया नन्द चौबे,अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के फैंमी रिजवी,शिव कुमार जायसवाल आदि उपस्थित थे ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?