सलीम उर्फ सम्मू उसकी मौत का जिम्मेदार कौन अधिशासी अधिकारी धीरज कुमार सिंह या पुलिस प्रशासन ?

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 20, 2019
642

जौनपुर: मछली शहर शालाटर हाउस प्रकरण ,जनता पूछ रही है सवाल मोहम्मद सलीम उर्फ सम्मू उसकी मौत का जिम्मेदार कौन अधिशासी अधिकारी धीरज कुमार सिंह या पुलिस प्रशासन ? यह मामला 13 फरवरी 2019 का है जब अधिशासी अधिकारी धीरज कुमार सिंह अपना पूरा अमला और पुलिस प्रशासन के साथ साजू उर्फ सज्जू की तलाशी लेने पहुंचे उनके बड़े भाई अपने छोटे भाई के परिवार वालों के साथ जिसमें औरतें और बच्चों के साथ मारपीट लाठीचार्ज और उनके साथ जो मारपीट हुई उसे वह बर्दाश्त ना कर सके अपने परिवार वालों को अवैध तरीके से फसता देखकर उनका दिल बर्दाश्त ना कर सका उसी वक्त वो गिर पड़े वहां मौजूद लोगों ने उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां उन्हें आईसीयू भर्ती कर डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला उनका ब्रेन हेमरेज हो गया जहां 5 दिन इलाज करने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें जवाब दे दिया कहां कहीं और इन्हीं ले जाओ हमारे बस की बात नहीं है कल शाम परिवार वाले कहीं और ले जाने की तैयारी कर रहे थे तभी रात में उनका इंतकाल हो गया आज दिनांक 19.02.2019 को दोपहर 2:30 मिनट पर सुपुर्द ए खाक कर दिया गया जिससे इलाके के लोगों में गम और गुस्से का माहौल बना हुआ है

पुलिस का तांडव देख पूरे इलाके भय का  माहौल बना हुआ है लोग अपना घर और कारोबार छोड़कर नात और रिश्तेदारों के यहां शरण लेने के लिए मजबूर जब कुछ लोगों बात करने की कोशिश की गई तो लोगों का एक ही जवाब है जो 150 अज्ञात लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज हुआ है कहीं पुलिस प्रशासन हमें जेल में ना डाल दे इसलिए हम अपना घर दरवाजा छोड़कर जाने पर मजबूर हैं


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?