विज्ञान आविष्कार प्रतियोगिता में नौ बच्चे जनपद के चयनित

By: indresh
Feb 18, 2019
385

जौनपर: मछलीशहर में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान अविष्कार प्रतियोगिता बीआरसी हाल में आयोजित हुई। जिसमे ब्लॉक के सभी 57 जूनियर हाईस्कूल के  80 मेधावी बच्चो ने प्रतिभाग किया। जिसमें विज्ञान निबंध लेखन में श्यामदीप कुमार यूपीएस रामपुर चौथार प्रथम, रोशनी विन्द अदारी द्वितीय, कृष्णनंद गौतम बामी को तृतीय स्थान मिला। तथा पोस्टर प्रतियोगिता में कमशः रोमा विन्द छाछो प्रथम, अफीफ यूसुफ अदारी द्वितीय, काजल विन्द दाउदपुर तीसरा स्थान पाया। गणित और विज्ञान क्विज में श्रीनेतगंज के समीर प्रथम, अदारी की रोशनी द्वितीय तथा विशाल यादव रामपुर खुर्द को तृतीय स्थान लाया। उक्त बच्चो को समापन के अवसर पर बीइओ शैलपति यादव एवम डॉ संतोष तिवारी द्वारा प्रमाणपत्र देकर उत्साहित किया गया। अब ये बच्चे जनपद स्तर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे। समस्त न्याय पंचायत स्तर पर पूर्व माध्यमिक स्तर के बच्चों की परीक्षा लेकर स्क्रीनिंग किया गया था। जो बच्चे अच्छे थे उन्हें लेकर उनके शिक्षक ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया। जिसमे सुबह दस बजे से तीन बजे तक चली प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर भाग लेने के लिए बच्चो का चयन किया गया। इस दौरान डॉ संतोष तिवारी, शिवा कांत तिवारी, मुन्नीलाल मौर्य, मो इलियास, जमाल यूसुफ, शिवशंकर, कमला प्रसाद उपाध्याय, सहित अन्य शिक्षक , शिक्षिका उपस्थित रहे।


indresh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?