जौनपुर:बस खाई मे पल्टी आधा दर्जन हुए घायल

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 16, 2019
319

जौनपुर: केराकत स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार जय गोपालगंज के पास यात्रियों से भरी बस खायी में पलट गयी। जिस में दर्जनों यात्री घायल हो गये। चीख पुकार की आवाज सुन आस—पास के लोग मौके पर दौड़ पड़े और काफी मशक्कत के बाद बस से घायलों को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल ले गये जहां पर उनका उपचार चल रहा है। घटना से क्षेत्र में अफरा—तफरी का माहौल रहा।
जौनपुर से मेहनाजपुर जा रही सवारी बस क्षेत्र के जयगोपाल गंज जैसे ही पहुंची उसी दौरान बस का अगला पहिया फट जाने वह अनियंत्रित हो गई और सड़क के उत्तर दिशा में बस पलट गई। स्थानीय लोग और 100 नंबर पुलिस की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत पर पहुंचाया गया। जहां पर गंभीर रूप से घायल चन्द्रभान शर्मा, पत्नी सावत्री शर्मा, मनोरमा, शाहिद को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अन्य 18 लोगों का इलाज केराकत अस्पताल में कराया गया। बस में बैठे यात्रियों ने बताया कि जयगोपाल गंज के पास यात्रियों से भरी बस धड़ाम की आवाज के साथ खाई में पलटी और 2 पलटी खाई जिसके बाद स्थानीय जनता 100 नम्बर पुलिस पहुंच कर हम लोगों की मदद किया। केराकत अस्पताल में घायलों के इलाज के चिकित्साधीक्षक डॉ. विशाल सिंह यादव अपने सहयोगियों के साथ जिम्मेदारी से लगे रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?