संदिग्ध परिस्थितियों में युवक जला ,स्थिति गम्भीर,जिला अस्पताल रेफर

By: indresh
Feb 13, 2019
338

 मछलीशहर: स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कौरहा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक जल गया ।गम्भीर अवस्था में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ।स्थिति गम्भीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया । बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी 22वर्षीय अनिल कुमार पटेल पुत्र घुरहू  पटेल बुद्धवार की सुबह अकेले घर में था ।जबकि सभी परिजन खेत में कार्य करने गये थे ।जब कुछ कार्यवश युवक की मां घर में आई तो कुछ जलने की गंध आई । बेटे के कमरे  में पहुंची तो यह देखकर दंग रह गई कि बेटा आग की लपटों से घिरा कराह रहा था ।मां के शोर मचाने के बाद पड़ोसी व खेत में काम कर रहे परिजन मौके पर पहुंच गये ।आनन फानन में लोग लेकर अस्पताल पहुंचे ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने देखा कि युवक 75 प्रतिशत जल चुका है। जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया ।बताया जाता है कि युवक कुछ दिनों से काफी परेशान चल रहा था ।परिजनों से कई दिनों से किसी बात को लेकर खिन्न भी था ।


indresh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?