जौनपुर:पू वि वि की मुख्य परीक्षा 25 फरवरी से होगी शुरू,तैयारिया उरूज पर

By: Riyazul
Feb 12, 2019
282

जौनपुर: यूनिवर्सिटी वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विवि के मुख्य परीक्षा 2018-19 की 25 फरवरी से शुरू होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिकाओं और पेपर का बंडल आ गया है। परीक्षाएं सेड्यूल के मुताबिक 25 फरवरी से 20 अप्रैल तक होनी तय है। जिसमें विश्वविद्यालय से जुड़े 856 कालेजों में से 698 सेंटर बनाया गया है। 
इस बार परीक्षा में 4 लाख 85 हजार छात्र शामिल होंगे। परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं का सत्यापन गोपनीय विभाग के अधीक्षक एमएम भट्ठ और स्टोर विभाग के अधीक्षक रामसमुझ सरोज के द्वारा किया जा रहा है। सोमवार को दोपहर 20 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का सत्यापन किया गया वही मंगलवार को भी लगभग 15 लाख। 
गोपनीय विभाग के अघिक्षक एमएम भठ्ठ ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर जिलेवार कापियां भेजी जाएगी। हर सेंटर छात्रों के हिसाब से कापियों की पैकिंग कराई जा रही है। सत्यापन के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को पहुंचाना शुरू किया जाएगा। परीक्षा के लिए पहले दूर वाले सेन्टरों पर उत्तर पुस्तिकाओं को भेज जाएगा।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?