जौनपुर में शहादते फातमा ज़हरा स.अ. के मौके पर मजलिसो का आयोजन

By: Riyazul
Feb 10, 2019
397

हजरत फातमा जहरा स.अ. दुनिया की औरतों के लिए आदर्श हैः मौलाना महफुजुल हसन खां


जौनपुर: जामिया इमानिया नासिरिया जौनपुर में तीन दिवसीय मजलिसों का आयोजन हजरत फात्मा स.अ. की शहादत के अवसर पर किया गया। इसकी अंतिम मजलिस को सम्बोधित करते हुये इमानिया नासिरिया के प्रिंसिपल एवं इमामेजुमा जौनपुर मौलाना महफुजुल हसन खां ने कहा कि फातमा ज़हरा स.अ. दुनिया के औरतों के लिए आदर्श हैं। उनका अनुसरण करके दुनिया में औरतें ऊंचा मुकाम हासिल कर सकती हैं। आज दुनिया में महिला सशक्तिकरण का नारा बुलंद किया जा रहा है। जबकि हजरत फातमा जहरा स.अ. ने आज से चौदह सौ साल पहले अपने हक के लिए आवाज बुलंद करके महिलाओं को हक के लिए संघर्ष का रास्ता दिखाया था। मौलाना महफुजुल हसन ने इस्लाम में औरतों को दिये गये अधिकारो का जिक्र किया और कहा कि इस्लाम धर्म में औरतों को जितने अधिकार दिये है अन्य किसी धर्म में उतने अधिकार औरतों को नहीं मिले। अंत में मौलाना महफुजुल हसन ने शहादते हज़रते फात्मा जहरा का जिक्र मसायब में किया। जिससे मजलिस में तमाम उपस्थितजन गमगीन हो गये। मजलिस के समाप्ति पर ताबूते फात्मा जहरा निकाला गया। हजारों की संख्या में उपस्थित मोमेनीन एवं मोमेनात ने नौहा एवं मातम करते हुये बीबी फात्मा जहरा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस तीन दिवसीय मजलिस में देश के प्रख्यात उलमा एवं जाकेरीन ने मजलिसों को सम्बोधित किया। मजलिस में शायरों एवं सोजखानों ने भी नजराना ए अकीदत पेश किया। मजलिस में मौलाना रजी विस्वानी एवं मौलाना सै. आबिद रजा ने मजलिसों का संचालन किया। इन तीन दिवसीय मजलिसो को सम्बोधित करने वालों में मौलाना वसी हसन खां फैजाबाद, मौलाना सै. कम्बर अली रिजवी रायबरेली, मौलाना नासिर मेंहदी खां हरदोई, मौलाना गज्जनफर अब्बास तूसी मुजफ्फरनगर, मौलाना सै. नदीम रजा जैदी फैजाबाद, मौलाना जेनान असगर मौलाई दिल्ली, मौलाना असद यावर मुजफ्फरपुर बिहार, मौलाना सै. तहकीक हुसैन रिजवी, इमामे जुमा भाव नगर गुजरात मौलाना मिर्जा मुफज्जल अली सहारनपुर, मौलाना सै. मेकदाद आब्दी, मंगलौर कर्नाटक, मौलाना सै. जफरूल हुसैनी इमामे जुुमा बनारस, मौलाना महफुजुल हसन खां, इमामे जुमा जौनपुर के नाम प्रमुख है। इन मजलिसों में जामिया नासिरिया के प्रबंधक अहमद जहां खां एडवोकेट तथा अध्यापकगण मौलाना मोहम्मद मुस्तफा खां, इस्लामी मौलाना उरूज हैदर खां, षिया जामा मस्जिद के मुतवल्ली षेख अली मंजर डेजी, मौलाना मरगुब असकरी, मौलाना सै. फजले अब्बास जैदी, मौलाना युसुफ खां, मौलाना जिशान मेंहदी मिर्जापुरी, मौलाना सै. आबिद रजा, मौलाना सै. मोबश्शिर हुसैन रिजवी, मौलाना साजिद अली खां, मौलाना मोहम्मद जाफर खां, असलम नकवी, मौलाना वसीम मोहम्मद, बदरूद्दुजा जैदी, रजवान अहसन, मशकुरूल हसन जैदी का मजलिसों को सम्पन्न कराने में विशेष योगदान रहा


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?