बोर्ड मीटिंग को विकास के मुद्दे से भटकाने का किया प्रयास, बेबुनियाद व निराधार आरोप लगाकर बोर्ड की बैठक में हुआ हंगामा- चेयरमैन शबीना बानो

By: indresh
Jan 30, 2019
385

मछलीशहर(जौनपुर)30जनवरी: मंगलवार को नगर पंचायत मुख्यालय में सभासदों द्वारा बोर्ड मीटिंग की बैठक हंगामा कर नगर पंचायत अध्यक्ष पर वर्ग विशेष मोहल्लों में विकास कार्य करने का आरोप लगाया था। जिसे उन्होंने बेबुनियाद व निराधार बताया था। बुधवार को बैठक कर नगर पंचायत अध्यक्ष शबीना बानो ने बताया की 29 जनवरी की बैठक में पिछले कार्यवाही की पुष्टि, शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्य कराए जाने पर विचार, सफाई व नगर के मार्गो पर प्रकाश की व्यवस्था के साथ अध्यक्ष द्वारा बताए गए एजेंडा पर बात करनी थी। किन्तु कुछ सभासदों द्वारा बेवजह के आरोप लगाकर बोर्ड मीटिंग को विकास के मुद्दों से भटकाया गया। उन्होंने नगर के सभी मोहल्ले सभी वर्गों के लिये विकास कार्य करवाने की बात कही। बैठक में मौजूद कोतवाली मोहल्ला की सभासद गुलअफ्शा बानो, अलबियाना मोहल्ले की सभासद शाहिदा नशरीन, खानजादा मोहल्ले के सभासद महमूद आलम, महतवाना मोहल्ले के सभासद शमीम फातमा, शादी गंज दक्षिणी अकबर अली, पूरादोषी मोहल्ले की सभासद शहनाज बानो ने भी तुष्टिकरण के आरोप के साथ चेयरमैन द्वारा लिखित माफी नामे की बात को पूरी तरह से नकार दिया गया।


indresh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?