खाखोपुर गांव में जातीय संघर्ष में ग्राम प्रधान सहित 25लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज:12गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 18, 2019
389

जौनपुर: मछलीशहर के खाखोपुर गांव में जातीय संघर्ष में कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों के 25लोंगों के विरुद्ध दलित उत्पीडन सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है ।कोतवाली पुलिस ने 12लोंगों की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया है ।  बताया जाता है कि बुद्धवार से शुरु हुये दो पक्षों में खूनी संघर्ष में हरिजन पक्ष के श्याम बहादुर गौतम ग्राम प्रधान खाखोपुर,अंकित कुमार ,पंकज कुमार,कमलेश कुमार,राजेन्द्र कुमार,धर्म राज,भाष्कर उर्फ जग्गा,प्रभाकर,धर्मेंद्र निवासी खाखोपुर,व भीम आर्मी के मीरगंज,बरसठी,प वारा थाना क्षेत्रों के राहुल कुमार,आनन्द कुमार,करिया,रमेश कुमार,अवधेश,पंकज,सुजीत कुमार,चन्द्रशेखर के विरुद्ध धारा 147,323,504,506,442,447आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है ।वहीं दूसरे पक्ष के प्रमोद कुमार सिंह,छोटे सिंह,कल्लू सिंह,मुन्ना सिंह,राहुल सिंह,रोहित सिंह,जय प्रकाश सिंह,सुमित के विरुद्ध धारा 147,323,504,506,379आई पी सी व 3(1)10 दलित उत्पीड़न एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है ।जिसमें एक पक्ष के प्रभाकर,धर्मेंद्र व भीमआर्मी के राहुल,आनन्द,करिया,रमेश,अवधेश,पंकज,सुजीत,चन्द्र शेखर एवं दूसरे पक्ष के जय प्रकाश सिंह,सुमित की गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?