श्रद्वालुओं को मंजिल तक पहुचाने के लिए पुलिस तन मन से करे सहयोग-संजय राय

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 13, 2019
386

जौनपुर: मछलीशहर कोतवाली में कुम्भ मेले को लेकर हुई बैठक, बीएसएफ के कमांडर सहित सीओ सदर मछलीशहर सहित आधा दर्जन थानाप्रभारी रहे मौजूद। कोतवाली परिसर में एसपी ग्रामीण की अध्यक्षता में कुम्भ मेले को देखते हुए एक बैठक हुई। बैठक के दौरान बीएसएफ के कमांडर एंव सीओ मछलीशहर, सदर सहित 9 थाना प्रभारियों के साथ आगामी कुम्भ मेले को लेकर चर्चा की गई। बैठक के दौरान एसपी ग्रामीण संजय कुमार राय ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कुम्भ मेले में आने वाले दर्शनाथियो के साथ ड्यूटी में लगे सभी लोग भाईचारे के साथ पेस होते हुए एक मिशाल कायम करे।उन्होंने कहा कि कुम्भ में गंगा स्थान करने वालो की मदद करना बड़ा ही पुनीत काम है और ऐसे समय जितने भी लोगो को स्नान करने में मदद करेंगे उतना ही हम सब भग्यशाली होंगे। उन्होंने कहा कि अपने ही माता पिता होने की भावना से काम करे।इस दौरान सीओ मछलीशहर ने कहा कि हम सब मिलकर कुम्भ मेले में जाने वाले सभी श्रद्वालुओं की सेवा भाव करेगे। सीओ सदर विनय कुमार दिवेदी ने एसपी ग्रामीण को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हम सब अपने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर श्रद्वालुओं को किसी भी प्रकार से परेशानी नही आने देगे।इस दौरान कोतवाल अनिल सिंह के अलावा थाना प्रभारी पवारा, मुंगराबादशाहपुर, मीरगंज, सुजानगंज, सिकरारा सहित अन्य थाने के थानाप्रभारी के अलावा एसआई भी मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?