ड्राइविंग सिखते वक्त बोलेरो पलटी,बाल-बाल बचे लोग

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 04, 2019
397

By: इन्द्रेश तिवारी

जौनपुर: मछलीशहर क्षेत्र के जमुआ निवासी मनबोध चौहान अपनी बोलेरो गाडी लेकर अपने सहकर्मी को भभुआर मोड़ पर ड्राइविंग सीखा रहे थे।उसी वक्त सहकर्मी द्वारा ब्रेक लगाने के चक्कर में एक्सीलेटर दब जाने से गाडी असंतुलित हो गयी।जब तक गाडी कंट्रोल में आती तब तक रोड से 20 मीटर दूर जा गीरी।गनीमत रही की गाडी में बैठे दोनों लोग बाल-बाल बच गए।मौके पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए।जेसीबी बुलाकर बोलेरो को सही सलामत निकाल लिया गया।मौके पर उपस्थित लोग इतनी बुरी तरह गाडी पलटने के बावजूद कोई अप्रिय घटना न घटने पर यही कह रहे थे कि जाको राखे साईया,मार सके ना कोय।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?