दो बाइक भिड़ंत मेदो घायल अस्पताल मे भर्ती

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 03, 2019
378

 मछलीशहर:  स्थानीय नगर के मौर्य नगर में दो  बाइक में भिड़ंत हो गई। जिसमें दो घायल हो गए। सभी का इलाज सीएचसी में किया गया। प्रतापगढ़ सवंसा के करका गाँव निवासी गुलशन कुमारी 26 विश्व हिंदू परिषद एकल अभियान की सदस्य है। वह विश्व हिंदू परषद के एक कार्यक्रम में मछलीशहर नगर में अपने ससुर वंशीलाल के साथ बाइक से भाग लेने आई थी। वह देर सांय कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बाइक से लौट रही थी। अभी वह नगर के मौर्य नगर के निकट पहुँची थी की पीछे से मड़ियाहूं थाना रमदियाल पचोखर गाँव निवासी जो शराब के नशे थे बाईक से जा रहा था उन्हें पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही गुलशन बाइक से छिटक कर दूर जा गिरी और ससुर चोटिल हो गए। आगल बगल के लोग तुरंत मौके पर जमा हो गए। वहाँ भीड़ लग गई। तब तक मछलीशहर तहसील से मुआयना कर जिलाधिकारी अरविंद मल्लापा कोतवाली मुआयना करने जा रहे थे वे उन्होंने भीड़ देख अपनी गाड़ी को रोक मौके पर पहुंच गए। काफिले के साथ चल रही एक गाड़ी से घायलों सीएचसी भेजने लगे। इसी दौरान एम्बुलेंस आ गई। जिसके बाद उन्हें घायलों को सीएचसी भिजवाया। जहाँ शराब के नशे प्रवीण त्रिपाठी हंगामा करने लगा। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक उसका हंगामा देखा वहाँ मौजूद भीड़ ने उसकी पिटाई भी कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीचबचाव कर किसी तरह उसे बचाया। इलाज कर रहे सीएचसी के चिकित्सक आर के यादव ने उसके शराब में होने की पुष्टि की व रिपोर्ट लिखने की जानकारी दी। जबकि गुलशन को जिला अस्पताल रेफर किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?