जौनपुर:स्वास्थ्य विभाग कि लाख कोशिशों के बावजुद एक गाँव मे मिले खसरे के चार मरीज बच्चे

By: Riyazul
Dec 05, 2018
314

जौनपुर: खेतासराय के रानीमऊ गावं में खसरे से चार बच्चे पीड़ित हैं। इसमें स्वाति (6) पुत्री चंद्रेश, रिया (6) पुत्री सनोज, शंकर (2) पुत्र अनिल व भूमि (5) पुत्री सिकंदर पीड़ित हैं । इन बच्चों को तेज बुखार होने के साथ ही उनके शरीर पर दाने निकले हुए हैं। परिजनों का कहना है कि भूमि को शनिवार को मीजल्स-रूबेला का टीका भी लगा है। 

फिर भी खसरे का प्रकोप हो गया है। वहीं ग्रामीणों के सूचना के बाद भी स्वास्थ्य टीम गांव नहीं पहुंची है। इस बारे में पूछने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी सोंधी डा. रमेश चंद्रा ने बताया कि इस समय अभियान चला कर खसरे का टीका लगाया जा रहा है ।रानीमऊ गावं में चिकेन पॉक्स या छोटी माता का प्रकोप होगा। गुरूवार को गावं में स्वास्थ्य टीम भेज कर जांच कराई जाएगी ।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?