जौनपुर:पूर्वांचल विश्वविद्यालय की बी एड व एल एल बी की परीक्षा छः दिसम्बर से

By: Riyazul
Dec 04, 2018
291


जौनपुर : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा के लिए तिथि पहली मार्च से प्रस्तावित है। इसके पहले ही छह दिसम्बर से बीएड और एलएलबी की परीक्षाएं होनी है। इनके केन्द्रों के निर्धारण के लिए आधा दर्जन सदस्यों की समितियां भी गठित है। अब ये समितियां बीएड की परीक्षा के उपरान्त मुख्य परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण करेंगी। बीएड और एलएलबी परीक्षा के लिए वित्त पोषित कालेजों को केन्द्र बनाया गया है। इन परीक्षाओं की तैयारी अंतिम दौर में है। हालांकि कुलपति प्रो. राजाराम यादव ने केन्द्रों के निर्धारण के लिए डा. बीरेन्द्र विक्रम यादव, डा. समर बहादुर सिंह, डा. विजय कुमार सिंह, डा. अजय सिंह, डा. असगर अली और डा. करुणा निधि की एक कमेटी बनायी है। इन सदस्यों ने पिछले दिनों बैठककर केन्द्रों की रूप रेखा तय की है। उम्मीद है कि दिसम्बर माह तक मुख्य परीक्षा केन्द्रों का भी निर्धारण होगा। विश्वविद्यालय में वर्ष 2017-18 की परीक्षा के लिए चार जनपदों मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़ व जौनपुर में 674 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। इस वर्ष केन्द्रों की संख्या बढ़ने की सम्भावना है


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?