डायल 100 की खाकी पुलिस कर रही है रसूखदारों निगेहबानी

By: Riyazul
Dec 04, 2018
345

जौनपुर: मछलीशहर कोतवाली पर स्थित डायल 100 के बाइकर्स पुलिस स्थानीय क्षेत्र के पेट्रोल पम्प पर रसूखदारों की कर रहे है निगहबानी।आप वीडियो में देख सकते है कि किस तरह से तीन बाइक डायल 100 की एक लाइन से कतार में खड़ी है।और इस पर सवार पुलिस पेट्रोल पम्प पर स्थित केबिन में समय बिता रहे है।हालांकि यह डायल 100 व्यवस्था सरकार द्वारा जनहित को ध्यान में रखते चालू की गयी थी पर जनता को नजरअंदाज कर डायल 100 की पुलिस अपना समय क्षेत्र के रसूखदारों के पास जादा बिता रही है।ऐसे में योगी सरकार के यह तारणहार आम जनता के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे है।कुछ दिन पहले भी डायल 100 की पुलिस की भूमिका संदिग्ध रही है,ऐसे में पुलिस द्वारा रसूखदारों की निगेहबानी मात्र से कानून व्यवस्था में कितना सुधार होगा यह तो प्रदेश के मुखिया योगी ही बता सकते है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?