गंगा नदी के तट पर अज्ञात युवक का शव मिलने से मचि सनसनी

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 02, 2018
462

जमानियां:  स्‍थानीय कोतवाली क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्‍ि‍थत डाली घाट गंगा नदी के तट पर रविवार की दोपहर करीब 2 बजे 29 वर्षीय अज्ञात युवक का श्‍ाव मिलने से सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर सिनाख्‍त में जुट गयी।

ग्रामीणों के अनुसार शव डाली घाट पर करीब 2 बजे गंगा तट के पास बकरी चरा रहे लोगों ने नदी में तैर रहे अज्ञात शव को  देखा और इसकी सूचना कोतवाली में दी। जिस पर पुलिस ने कडी मश्‍क्‍कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला और उसकी सिनाख्‍त में जुट गयी है। पुलिस के मुताबीक शव तीन चार दिन पुराना हे। बताया कि जेब से म‍िले आधार कार्ड से मृतक की पहचान 29 वर्षीय सतीश चौरसीया पुत्र महेन्‍द्र प्रसाद चौससियां न‍िवासी वाराण्‍ासी के रूप में हई है। बताया कि युवक ने काले रंग की जिंस पैन, सफेद धारीधार टी सर्ट, मोजा पहने हुए है। वही घाट पर शव को देखने वालो की भीड लगी रही ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?