जौनपुर के कोबरा वॉरियर्स मार्शल आर्ट अकैडमी के तीन मेधावी खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन

By: Mohd Haroon
Aug 21, 2025
70

जौनपुर ।राज्य की राजधानी लखनऊ में चौथा राज्यस्तरीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप हुआ संपन्न 17 से 19 अगस्त तक लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चौथा राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन हुआ, जिसमें जौनपुर के चार खिलाड़ियों ने भाग लिया। इन खिलाड़ियों में कुलदीप कुमार, इशान देव, उदय पांडे और क्रिस गुप्ता शामिल थे। कुलदीप कुमार ने पुम्से टीम इवेंट में रजत पदक जीता और उनका चयन ओडिशा में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए हो गया है, जो 29 अगस्त से 2 सितंबर तक कटक (उड़ीसा) में होना है।कुलदीप कुमार विगत पाँच वर्षों से कोबरा वॉरियर्स मार्शल आर्ट अकैडमी में कोच अमन दबगरवाल से प्रशिक्षण ले रहे हैं। वह एक होनहार खिलाड़ी हैं और पहले भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपना दमखम दिखा चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि पर कोच अमन दबगरवाल ने उन्हें बहुत सराहना दी और उनके राष्ट्रीय खेलों में अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्हें आशीर्वाद दिया है।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?