जौनपुर में विश्वनाथ प्रताप सिंह बने नए शहर कोतवाल

By: Mohd Haroon
Aug 18, 2025
473

जौनपुर ।पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने रविवार की देर शाम जिले की विभिन्न थानों पर तैनात 11विभिन्न थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्र को बदल दिया, इसी क्रम में जिले के जफराबाद थाने पर तैनात विश्वनाथ प्रताप सिंह को शहर कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एक अनौपचारिक वार्ता में श्री विश्वनाथ ने बताया कि वह मऊ के रानीपुर के रहने वाले हैं वाराणसी जनपद से उन्होंने अपनी शिक्षा दीक्षा हासिल की है, वह केंद्रीय विद्यालय के छात्र रहे हैं साथ ही में उन्होंने एल एल बी किया है, इससे पूर्व में वह जौनपुर के नेवढ़िया थाने के भी इंचार्ज रह चुके है फिर उसके बाद वह सोनभद्र जिले में चले गए थे।2013 के बैच के श्री विश्वनाथ बेहद ईमानदार प्रवृत्ति के माने जाते हैं, उन्होंने बताया कि उनके पिताजी आर्मी में थे उनके बड़े भाई डॉक्टर हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र की कानून व्यवस्था को अक्षुण बनाए रखना ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि वह किसी भी माध्यम से उनके पास न पहुंचे जिसको जरूरत हो वह सीधे उनसे संपर्क करें श्री प्रताप ने लोगों को विश्वास दिलाया है कि उनके साथ किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी,निष्पक्ष कार्य होगा।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?