To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
दिलदारनगर/गाजीपुर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला गाजीपुर के बहुवरा गांव में स्थित मदरसा मदीनतुल इल्म के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया और झंडारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। यह सफल आयोजन मदरसा मदीनतुल इल्म के प्रबंधक मौलाना मुफ्ती ईनाम क़ासमी की कुशल निर्देशन और संयोजन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसकी प्रासंगिकता और हमारी जिम्मेदारियों से अवगत कराया। मुख्य वक्ता के रूप में इलाहाबाद से आए, मास्टर मंसूर आलम खां 'मनियावी' ने अपने संबोधन में 1857 की महाक्रांति के बाद काला पानी की सज़ा पाए क्रांतिकारियों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए, वहां बनाया गए सेल्यूलर जेल के इतिहास से परिचित कराया। लखनऊ से आए, रेडियो जर्नलिस्ट शहाब खान गोड़सरावी ने अपने संबोधन में भारत की आज़ादी में गाजीपुर के क्रांतिकारियों का विशेष उल्लेख प्रस्तुत किया। वहीं मास्टर सुहैल खां ने अपनी किताब कमसारनामा व बारानामा में इलाके के शहीदों का ज़िक्र किए। प्रोग्राम में मदरसे के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति में देशभक्ति के तराने, स्पीच और कौमी गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान इरफान खां, इंजीनियर शमशुद्दीन खां, इजहार खां, तनवीर खां, अमजद खां, मास्टर मसरूर सिद्दीकी के अलावा बड़ी संख्या में गांव के बुज़ुर्ग और नौजवान शामिल थे। प्रोग्राम के आखिर में मुफ्ती ईनाम क़ासमी साहब ने आए हुए, सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers