जौनपुर में राखी बंधवाने मां के साथ मामा के घर गए युवक ने रेलवे पुल से लगाई छलांग,घर वालों के अथक प्रयास से निजी खर्चे पर गोताखारों ने दो दिन बाद रामघाट के पास से बरामद किया शव

By: Mohd Haroon
Aug 11, 2025
31

जौनपुर ।जफराबाद मामा के घर राखी बंधवाने गये युवक ने रेलवे पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। स्वजनो ने पुलिस पर सूचना देने के बाद भी उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सरसौडा गांव निवासी महेश 25 पुत्र हरी लाल कन्नौजिया अपनी मां को लेकर 9 अगस्त को राखी बंधवाने अपने मामा के घर गया था। रात लगभग 8 बजे जब मामां के घर वाले उसे भोजन के लिए खोजने लगे तो वह नहीं मिला। आसपास तलाश करने के बाद अनहोनी की आशंका से वह निकट स्थित बशीरपुर रेलवे पुल पर पहुंचे तो आसपास के लोगों ने बताया कि लगभग 8 बजे किसी ने यहां से नदी में छलांग लगाई है। घर वालों ने अनहोनी की आशंका से तुरंत जफराबाद थाने में तहरीर देकर गायब युवक को खोजने की गुहार लगाई। परंतु पुलिस ने उदासीन रवैया अपना लिया और कोई भी कार्य और प्रयास नहीं किया । थक हार कर सोमवार को सुबह घर वालों ने अपने संसाधन से नाव किराए पर लेकर बशीरपुर से रामघाट तक तलाशी अभियान चलाया। निजी गोताखोरों ने रामघाट के पास तलहटी में पड़े महेश का शव लगभग 9 बजे बरामद कर लिया। मौके पर पुलिस पहुंच शव को लेकर मामले की छानबीन में जुटी है। इस मामले पर पूछे जाने पर चौकी प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि मौके पर सिपाही भेजे गये थे गोमती नदी में भी तलाशी की गई थी पर शव का पता नही चला था,आज शव मिला है उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही युवक के आत्महत्या करने का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?