जौनपुर में बज्मे अदब जौनपुर के बैनर तले मोहम्मद इरफान जौनपुरी द्वारा संकलित "शायरी में शहर जौनपुर" का हुआ विमोचन

By: Mohd Haroon
Aug 10, 2025
387

जौनपुर । बज़्मे अदब जौनपुर के बैनर तले शायरी में शहर किताब का हुआ विमोचन शहर के शाहगंज पड़ाव पर स्थित एक बैंक्वेट हाल में आज एक कार्यक्रम में मोहम्मद इरफान जौनपुर के द्वारा संकलित "शायरी में शहर जौनपुर" किताब का विमोचन हुआ।बज़्मे अदब जौनपुर के बैनर तले उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया था।प्रोफेसर अब्दुल हक, इमेरिट्स उर्दू विभाग, देहली यूनिवर्सिटी, देहली कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक  रहे,किताब का विमोचन आफ‌ताब अहमद आफाकीअध्यक्ष उर्दू विभाग बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, बनारस के कर कमलों द्वारा हुआ,कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़ेड. के. फैज़ान सीनीयर एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट आफ इन्डिया की रही तो वही मुख्य अतिथिडा० सिराज अहमद कादरीएडिटर दबिस्ताने नात थे,कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डा० रेहान अख्तर कासमी धर्मशास्त्र संकाय अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय थे,तो वही कार्यक्रम के कन्वीनियर डा० अख़्तर सईद मसीहा जौनपुरी रहे,कमेटी बज़्म ए अदब के अध्यक्ष अबुजर अंसारी की रही।संरक्षक दल में असलम सुहेल, तुफैल अहमद अंसारी मौजूद रहे,कार्यक्रम का संचालन जहीर हसन जहीर ने किया।कार्यक्रम बज़्मे अदब जौनपुर के बैनर तले सम्पन्न हुआ।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?