सीडीओ व पीडी में जमकर मारपीट विकास भवन में अफरा तफरी

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 19, 2018
411

आज़मगढ़: सीडीओ व पीडी में जमकर मारपीट हुई। इस घटना के बाद विकास भवन में अफरा तफरी की स्थिति बन गयी। किसी तरह कर्मचारियों ने बीच बचाव करके दोनों लोगों को हटाया। इस घटना से विकास भवन के कर्मचारियों में काफी गुस्सा है। यह कर्मचारी सीडीओ को ही दोषी बना रहे हैं और उनके खिलाफ धरने पर बैठ गये। जिलाधिकारी ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए घटना का पटाक्षेप करने के लिए एडीएम को मौके पर भेजा मगर बात नहीं बनी। कर्मचारियों का कहना है कि सीडीओ को यहां से हटाये बगैर वह मानने वाले नहीं हैं। आजमगढ़ में उस समय हडक़ंप मच गया जब विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार सिंह और परियोजना निदेशक (डीआरडीए) दुर्गा दत्त शुक्ला में हाथापाई हो गई। हुआ यह कि परियोजना निदेशक श्री शुक्ल कोई फाइल लेकर सीडीओ के पास पहुंचे । उन्होंने फाइल सीडीओ के सामने रखी। फाइल की किसी खामी को लेकर सीडीओ बिफर गये और गालियां देते हुए फाइल से ही परियोजना निदेशक पर हमला कर दिया। इसके जवाब में परियोजना निदेशक ने भी सीडीओ की कॉलर पकड़ ली और अभद्र व्यवहार करते हुए उनको जमकर गालियां दी। इस दौरान विकास भवन में अफरातफरी का माहौल रहा। घटना से नाराज अधिकारी और कर्मचारी परियोजना निदेशक व जिला विकास अधिकारी के पक्ष में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। इन कर्मचारियों ने कहा कि भ्रष्टï सीडीओ को इस जिले से जब तक नहीं हटाया गया तब तक उनका धरना जारी रहेगा। इस दौरान विकास भवन में लोगों की भीड़ लग गई। जिलाधिकारी के कहने पर एडीएम वित्त एवं राजस्व कर्मचारियों को मनाने के लिए पहुंचे, लेकिन बात नहीं बनी। इसके विपरीत सीडीओ ने अपने साथ हाथापाई, मारपीट और गाली गलौज का आरोप लगाया। मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि परियोजना निदेशक और जिला विकास अधिकारी दोनों कमीशन खोरी कर रहे हैं। इसलिए इनका हटाया जाना जरूरी है


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?