To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
उत्तर प्रदेश : आज़मगढ़ में समाजवादी पार्टी के तरफ से देवरिया में महिलाओं के उपर षोषण के विरूद्ध समाजवादी के कार्यकर्ता ने विरोध प्रर्दशन किया और आज़मगढ़ के डी. एम के माध्यम से राज्य पाल विज्ञापन सौपा गया और कहा कि जो भो घटना घाटी है वे निन्दिया है । जो बंदी महिला गृह चल रहा था ओ कभी का बंद हो चुका था ।जो कि योगी सरकार कर राज्य में चल रहा था जिससे जाहिर होता है कि योगी सरकार के राज्य में सरकार चलने को नाकाम है। इस प्रदर्शन की अगुवाई की आकाश सिन्हा ने की है ।। महिलाओं के ऊपर हुय शोषण को नई समाजवाड़ी पार्टी बर्दाश्त नही करेगी । जिससे जाहिर होता है कि योगी सरकारके राज्य में सरकार चलने को नाकाम है। इस कड़ी निंदा में तरुण यादव,सुल्तान ,मोहम्मद वकार नेकहा है कि उत्तर प्रदेश राज्य में आये दिन बड़ी घाटनए होती रहती है जिससे लॉ अंड कायदा ध्वस्त हो गई है ,इस विरोध प्रदर्शन में समाजवादी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया आकाश दीप सिंह ,अमन आजमी ,अल्पी ,पवन कुमार यादव,अर्पित श्रीवास्तव ,शिवम श्रीवास्तव ,संतोष यादव आदि उपस्तिथि थे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers