विवाहिता ने फांसी लगाकरकी आत्महत्या पुलिस जांच मे जुटी

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 03, 2019
518


आजमगढ़: मुबारकपुर थाना क्षेत्र के फिरोजाबाद गांव में बुधवार की रात को एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और घटना की छानबीन शुरू कर दी। वहीं परिजनों के चीख-पुकार से गांव में कोहराम मचा हुआ है। मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के सिकठिया गांव निवासी शिवजोर यादव की 22 वर्षीय पुत्री गुंजा देवी की शादी दिसंबर 2016 में फिरोजाबाद गांव निवासी हरिपाल यादव के साथ हुई थी। उसका पति मुंबई में एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता है। वह अपने पति के साथ मुंबई रहती थी। बीते 14 दिसंबर को पति के साथ मुंबई से घर आई हुई थी। बुधवार की रात को उसने कमरे में लगे सी¨लग पंखा में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार की सुबह लगभग छह बजे परिजन जब सोकर उठे तो फंदे से उसका शव लटकता देख सन्न रह गए। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर पास-पड़ोस के लोग आ गए। परिजन ने इस घटना की सूचना मायका पक्ष के साथ ही पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ सदर मोहम्मद अकमल खान, मुबारकपुर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर मंजय ¨सह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। परिजनों के मुताबिक उसके कोई संतान नहीं थी। वह जिद्दी स्वभाव की थी और उसकी दिमागी हालत भी ठीक नहीं थी। खबर पाकर मायका पक्ष के लोग भी मौके पर आ गए। सीओ सदर ने कहा कि मायका पक्ष ने कोई आपत्ति नहीं जताई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?