चोरों ने दो मंदिरों को बनाया निशाना, क्षेत्र में दहशत का माहौल

By: Izhar
Jul 01, 2025
4

सेवराई/गाजीपुर : गहमर थाना क्षेत्र के सेवराई गांव में चोरों ने दो मंदिरों को निशाना बनाया। काली माता मंदिर और मिश्रवलिया गांव के जोगी वीर बाबा मंदिर से कुल 40 घंटे और दानपेटियों से हजारों रुपये की नकदी चोरी हुई।

काली माता मंदिर से चोरों ने दस पीतल के घंटे चुराए। साथ ही दानपेटी का ताला तोड़कर श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाई गई नकदी भी ले गए। यह मंदिर पहले भी चोरी का शिकार हो चुका है। करीब दस साल पहले यहां स्थापित काली माता की पिंडी में लगी सोने की आंख की चोरी का मामला अभी तक नहीं सुलझा है।

मिश्रवलिया गांव के जोगी वीर बाबा मंदिर से चोरों ने छोटे-बड़े 30 घंटे चुरा लिए। दोनों घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनकी मांग है कि पुलिस गश्त और निगरानी बढ़ाई जाए। चौकी प्रभारी पुष्पेश दूबे ने बताया कि वे खुद घटनास्थल का निरीक्षण कर चुके हैं। उन्होंने चोरों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?