मुस्तफाबाद गांव के ग्राम प्रधान राहुल विश्वकर्मा की बूलेट गाड़ी शादी समारोह के दौरान चोरी, पुलिस प्रशासन ने दिया कर्यवाई का भरोसा

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 16, 2022
709

By - सुरेन्द्र सरोज

आजमगढ़ : यूपी सरकार हर बार दावे करती हैं। की यूपी में दम बा, क्योंकि यहां जुर्म कम बा, वैसे यूपी में ऐसी चोरी कि घटनाए आम बात नहीं है। लेकिन हाल्ली  में एक रातो रात चोरी कि घटना को अंजाम दिया गया मुस्तफाबाद गांव के ग्राम प्रधान राहुल समुज़ विश्वकर्मा अपने दोस्तो के साथ फूलफुर के रामपूर गांव में शादी समारोह में शामिल हुए थे। जहां उन्होंने अपनी बुलेट गाड़ी ( DLGSBE 3799 ) अपने दोस्त के घर  कि जगह पर खड़ी कि थी। रात को अचानक जाकर देखा तो उनकी बुलेट गाड़ी जगह नहीं थी।  घर के लोगों आस - पास खोजने के बाद गाड़ी कहीं नजर नहीं आई। परेशान होकर राहुल ने 112 पुलिस हेल्प लाइन नंबर  पर कॉल किया समय पर आकर पुलिस ने घटनास्थल कि पूरी जानकारी प्राप्त कि और लिखित शिकायत दर्ज कराई साथ जल्द ही कार्यवाहीं करने का भरोसा दिया। 

( प्रधान राहुल विश्वकर्मा ने अपील कि )

किसी को बुलेट गाड़ी ( DLGSBE 3799 ) कि जानकारी मिले तो तुरंत ऊपर दिए गए नंबर पर या नजदीक पुलिस थाना में संपर्क करें।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?