To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर बतौर मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव जी आरक्षण दिवस के अवसर पर संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस समारोह में 11 बजे दिल्ली से चलकर बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे।जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य एवं जनप्रतिनिधि गण के नेतृत्व में बुके देकर अगवानी किया।तत्पश्चात सड़क मार्ग से चलकर नगर के होटल रिवर व्यू पहुंचने से पूर्व रास्ते में जगह जगह सपाजनों ने ढोल नगाड़ा बजाकर एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने 51 किलो की बड़ी माला से एवं स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मान किया।उपस्थित सपा जनों ने भी माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।तत्पश्चात स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने किया।आरक्षण दिवस के अवसर पर संविधान मान स्तंभ दिवस स्थापना समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आज भाजपा सरकार में पीडीए समाज के हक अधिकार, आरक्षण और वोट का अधिकार छीना जा रहा है, जिसकी शुरुआत बिहार से शुरू हो गई है।पीडीए समाज एकजुट होकर अगर भाजपा को सत्ता से हटाएगा नहीं तो संविधान, आरक्षण और वोट का अधिकार पीडीए समाज से छीन लिया जाएगा।आने वाले 2027 में संविधान, आरक्षण और वोट के अधिकार को बचाए रखने के लिए पीडीए समाज को एकजुट होकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को मजबूत बनाना होगा।कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने संविधान मान स्तंभ स्थापित करते हुए संविधान की मूल प्रस्तावना पढ़कर हजारों की संख्या में उपस्थित महिलाओं, सपाजनों को संविधान बचाने का संकल्प दिलाया।फ्रंटल के साथियों ने चांदी का मुकुट पहना कर मुख्य अतिथि सांसद धर्मेंद्र यादव का सम्मान किया।कार्यक्रम को पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई, पूर्व सांसद सुश्री प्रिया सरोज, विधायक गण तूफानी सरोज, लकी यादव, डॉ रागिनी सोनकर, पंकज पटेल, पूर्व मंत्री श्रीराम यादव, पूर्व मंत्री दीपचंद सोनकर, पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री राजनारायण बिंद, पूर्व विधायक मोहम्मद अरशद खान, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री संगीता यादव, पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता, अमीक जामेई, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अवधनाथ पाल, दीपचंद राम आदि ने संबोधित करते हुए पीडीए समाज की एकजुटता का आवाहन किया।उक्त अवसर पर वरिष्ठ नेता लालचंद यादव लाले, राष्ट्रीय प्रवक्ता, मोहम्मद, आज़म खान, राजेश यादव , सुशील दुबे, विवेक रंजन यादव, पूनम मौर्य, राघवेन्द्र यादव, जयहिंद यादव, शकील अहमद, जयंती यादव, मिथिलेश यादव प्रमुख, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल, महेंद्र यादव, डॉक्टर सभाजीत यादव, केशजीत यादव, उमाशंकर पाल, राहुल यादव, राजेंद्र यादव टाइगर, राजेंद्र यादव, राजमूर्ति सरोज, महेंद्र यादव नैपाल, ज़िला कोषाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, महावीर यादव, डॉ सरफराज़, इरशाद मंसूरी, रुखसार अहमद, राजकुमार बिंद, डॉ राजीव रत्न मौर्य, लाल मोहम्मद राईनी, अनवारूल हक गुड्डू, रमापति यादव, गुलाब यादव, दीनानाथ सिंह, श्रवण जायसवाल, संजीव साहू, श्याम नारायण बिंद, दिलीप प्रजापति, गुड्डू सोनकर, अशोक यादव नायक, आनंद गुप्ता, रामजतन यादव, वीरेंद्र यादव, मिथिलेश यादव, निज़ामुद्दीन अंसारी, राम अकबाल यादव, सूर्यभान यादव, रामू मौर्य, नंदलाल यादव, नीरज पहलवानरमेश मौर्य, सैयद आरिफ सहित हजारों की संख्या में सपाजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य एवं संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers