दिलदारनगर...186 लोगों को रेलवे नियमों के उल्लंघन में पकड़ा गया

By: Izhar
Jul 10, 2025
629

दिलदारनगर /गाजीपुर : रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त सघन चेकिंग अभियान चलाया।अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डीडीयू (चंदौली) के नेतृत्व में आरपीएफ और जीआरपी ने दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया।आरपीएफ के एसआई नवीन कुमार के मुताबिक टीम ने 15125 जन शताब्दी एक्सप्रेस, 63234 मेमो पैसेंजर ट्रेन, 13209 पटना एक्सप्रेस सहित प्लेटफॉर्म व सर्कुलेटिंग एरिया की जांच की।इस दौरान 186 लोगों को रेलवे नियमों के उल्लंघन में पकड़ा गया और 81,100 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

चेकिंग के दौरानअवैध रूप से यात्रा करने वाले  महिला कोच में अनधिकृत प्रवेश, करने वाले लोग स्टेशन परिसर में अशांति फैलाने वाले लोग नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने वाले लोग सभी पकड़े गए लोगों के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें मौके पर ही अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंदौली के समक्ष प्रस्तुत किया गया।न्यायालय ने जुर्माना लगाया और जुर्माना जमा करने के बाद सभी को छोड़ दिया गया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?