श्रावण माह के दृष्टिगत की गयी पीस कमेटी की बैठक ,सम्बन्धित विभाग को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश।

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 08, 2025
5

By : जुनैद खान 

चंदौली  चन्द्रमोहन गर्ग, जिलाधिकारी चन्दौली की अध्यक्षता में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा व अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) के उपस्थिति में शिविर पुलिस लाइन चन्दौली में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जनपद के  गणमान्य व्यक्तियों से श्रावण माह के त्योंहार को आपस में मिलजुलकर आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई है।  

जिलाधिकारी चन्दौली श्री चन्द्रमोहन गर्ग  द्वारा पीस कमेटी की अध्यक्षता करते हुए व्यक्तियों से आने वाले विभिन्न त्योहारों को सौहार्दपूर्वक मनाने की अपील की। उन्होंने मीटिंग में मौजूद समस्त गणमान्य व्यक्तियों से अपने आस-पास असमाजिक तत्वों व होने वाली छोटी-छोटी घटनाओं पर नजर रखने तथा उसके बारे में अधिकारियों को सूचित करने की बात कहीं। डीजे की ऊंचाई व लाउडस्पीकर की ध्वनि नियंत्रित रहे तथा किसी भी तरह का कोई आपत्तिजनक गाना नहीं चलाये जाये। जिससे किसी व्यक्ति या किसी धर्म को आपत्ति हो। साथ ही हाइवे, शिवालय/मन्दिरों व रेलवे लाइन के आस पास आवश्यकतानुसार बैरिकेटिंग कराने करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया व उन्होनें कहा कि कावडियों के विश्राम के लिए रास्ते में पड़ने वाले सभी पेट्रोल पम्प व कार्यदायी संस्थाओं को सूचित कर दें जिससे वे अपने यंहा साफ सफाई व पीने के लिए पानी की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।

अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन द्वारा बताया गया कि सभी मन्दिरों पर पर्याप्त महिला व पुरूष पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगायी जायेगी सभी मन्दिरों/शिवालयों के आस पास सादे में महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी जायेगी जिससे मन्दिरों परिसर के आस-पास किसी भी असमाजिक तत्व द्वारा किसी प्रकार की घटना को अंजाम ना दिया जा सके। साथ ही समस्त उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारीगण को संयुक्त रूप से कावड़ियों के रास्ते में पड़ने वाले जर्जर विद्युत तारों, रास्ते की साफ सफाई व रास्ते में पीने वाले पानी की व्यवस्था का भौतिक निरीक्षण कर सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक सदर द्वारा बताया गया कि कावडियों के आवागमन को सुरक्षित व सुचारू से चलाने के लिए आवश्यकतानुसार रूट डायवर्जन व 24/7 घंटे रास्ते पर पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग किया जायेगा। साथ ही मन्दिरों/शिवालयों के आस-पास व रास्ते में एम्बुलेंस भ्रमणशील रहेगी। कावडियों के रास्तों में पड़ने वाले मीट मुर्गा की दुकाने बंद रहेगी। सोशल मीडिया पर खबरों की पुष्टि के बगैर ही आप किसी भी प्रकार की खबर को आगे भेजने से पहले उसकी पुष्टि कर ले सत्य है या नही। यदि किसी भी व्यक्ति की संलिप्तता भ्रामक खबर को फैलाने के लिए पायी जाती है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु वैधानिक नियमों का शत प्रतिशत अनिवार्य रुप से पालन किया जाना है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी पीडीडीयू नगर,उपजिलाधिकारी चकिया,उपजिलाधिकारी नौगढ़ एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, पीडब्ल्यू विभाग, विद्युत विभाग, नगर व ग्राम पंचायत विभाग के साथ पुलिस व प्रशासन विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहें।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?