गाजीपुर...स्कूल मर्जर का विरोध

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 08, 2025
31

By : रिजवान अंसारी 

गाजीपुर : उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा छात्रों के शिक्षा को सुदृढ़ करने के मद्देनजर प्रदेश में करीब 5000 प्राथमिक विद्यालयों का मर्ज करने की घोषणा किया है जिसको लेकर अब बेसिक शिक्षा विभाग के टीचरों के द्वारा लगातार विरोध और प्रदर्शन किया जा रहा है इसी कड़ी में गाजीपुर की बात करें तो गाजीपुर में करीब 50 से कम छात्र संख्या वाले 104 विद्यालयों को चिन्हित किया गया है जिन्हें पास के विद्यालयों में मर्ज किया जाएगा इन्हीं सब को लेकर उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा आज बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर कब्जा करते हुए धरना प्रदर्शन करने का काम किया गया है।

अध्यापकों ने आज बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के सारे कामों को ठप करते हुए आज सुबह से ही कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन का कार्य कर रहे हैं इसको लेकर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि उनका विरोध तीन चरणों में चल रहा है जिसमें प्रथम चरण में 30 जून को प्रदेश के 822 ब्लॉकों में अध्यापकों और बंद किए जाने वाले विद्यालय के छात्रों एवं अधिकारों को के साथ ही ग्राम प्रधानों की बैठक किया गया जिसमें सरकार के इस नीति का विरोध किया गया दूसरे चरण में 6 जुलाई 25 को ट्विटर अभियान चलाया गया जिसमें करीब 4 घंटे तक इनका #जस्टिस फॉर स्कूल चिल्ड्रन ट्रेंड किया।

वहीं तीसरे चरण में प्रदेश के सभी 75 जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर धरना और प्रदर्शन किया जा रहा है और सरकार के समिति का विरोध किया जा रहा है क्योंकि यह नीति छात्रों और शिक्षा के अधिकार अधिनियम के विरोध में है जिसका वह अंतिम दम तक विरोध करते रहेंगे।




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?