थाना अलीनगर पुलिस व आर0पी0एफ0 की संयुक्त कार्यवाही में 87 लीटर अवैध शराब के साथ 05 महिला तथा 06 नफर पुरूष गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 08, 2025
70

By : जुनैद खान 

चंदौली : शराब तस्करों  पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी/रोकथाम हेतु  आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली द्वारा पूर्व में निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली अनन्त चन्द्रशेखर के निर्देशन एवम् क्षेत्राधिकारी PDDU नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम व आरपीएफ टीम द्वारा दिनांक 06.07.2025 को RPF के महिला उ0नि0 सरिता गुर्जर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर चेंकिंग के दौरान लोको कालोनी स्थित हनुमान मन्दिर के पास थाना अलीनगर से समय करीब 11.45 बजे 05 महिला तथा 06 नफर पुरूष अभियुक्तगण को नाजायज देशी/अग्रेंजी शराब (कुल शराब 87 लीटर) बरामद/गिरफ्तार किया गया।  बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 273/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम उपरोक्त अभियुक्त व अभियुक्ता के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

विवरण बरामदगी   

45 अदद टेट्रा पैक ब्लू लाइम देशी शराब प्रत्येक 200 ML, 07 अदद रायल स्टैग प्रत्येक 750 एमएल,  181 अदद ट्रेटा पैक आफ्टर डार्क  प्रत्येक 180 ML, व 08 अदद रायल चैलेन्ज प्रत्येक 750 ML, 136 अदद आफिसर च्वाईस प्रत्येक 180 ML, 20 अदद किंगफिशर प्रत्येक 500 ML (कुल नाजायज शराब 87 लीटर) बरामद शराब की अनुमानित कीमत (बिहार प्रान्त के अनुसार)  करीब एक लाख तीस हजार पॉच सौ /- रूपये आंकी गयी है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1.संजू देवी पत्नी सकल चौधरी निवासिनी पंशाला थाना मुफस्सिल नवादा जिला नवादा (बिहार) उम्र करीव 45 वर्ष, 

2.देवन्ती देवी पत्नी गौतम चौधरी निवासी वार्ड नं0 32 किला मोहल्ला थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार उम्र करीव 30 वर्ष, 

3. रेखा देवी पुत्री प्रशादी निषाद निवासिनी बख्तियारपुर थाना अठमल गोला जिला पटना बिहार उम्र करीव 30 वर्ष, 

4.सावित्री देवी पत्नी वकील निषाद निवासिनी शिवसागर थाना मराच जिला पटना बिहार उम्र करीव 35 वर्ष, 

5.मंजूरिया देवी पत्नी संजीव निषाद निवासी सेमरिया घाट थाना चकिया जिला बेगुसराय बिहार उम्र 45 वर्ष, 

6.रंजीत कुमार गुप्ता पुत्र राजनारायण गुप्ता निवासी आरा थाना टाऊन जिला भोजपुर बिहार उम्र करीव 27 वर्ष, 

7.दिनेश कुमार पुत्र रघुनाथ पासवान निवासी कस्तुरी सराय थाना पातेपुर जिला बैशाली बिहार उम्र 33 वर्ष, 

8.अंकित कुमार पुत्र विजय शाह निवासी बाकडगंज कलामंच थाना बाकीपुर जिला पटना बिहार उम्र 19 वर्ष, 

9. रंजन प्रसाद पुत्र स्व0 शंकर प्रसाद निवासी रतू बिगहा थाना डालमिया नगर जिला रोहतास बिहार उम्र 42 वर्ष,

10.मुकेश कुमार पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी कोच थाना कोच जिला गया बिहार उम्र 25 वर्ष 

11.अमन सिंह पुत्र राजनन्दन प्रसाद सिंह निवासी कदमकुंआ थाना रोड थाना कदमकुंआ जिला पटना बिहार उम्र 23 वर्ष

गिरफ्तारी / बरामदगी  में शामिल पुलिस टीम-

1.निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर जनपद चन्दौली 

2.उ0नि0 गिरीशचन्द्र राय चौकी प्रभारी जफरपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली

3.का0 सत्येन्द्र यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली

4.म0का0 सुनिधी सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली

आरपीएफ टीम-

R.P.F की महिला उ0नि0 सरिता गुर्जर,स0उ0नि0 प्रभुनाथ राय,म0का0 रशीदा बानो,का0 प्रिन्स कुमार,का0 अजय कुमार


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?