22 वर्षिय युवक कि ट्रेन से कटकर हुई मौत

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 13, 2018
379

By: मुज़म्मिल खान

 गाजिपुर :जमानियां स्‍थानीय कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास अप ट्रेक पर मंगलवार की सुबह अज्ञात 22 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर शिनाख्त में जुट गयी।

गोपालपुर गांव के लोग सुबह जब टहलने और खेत देखने के लिए निकले तो एक अज्ञात युवक का शव रेलवे ट्रेक पर दिखाई दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोतवाली में दी। जिस पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राजेन्‍द्र रावत ने शव को कब्‍जे में लेकर कोतवाली ले आये और अज्ञात युवक की शिनाख्त में जुट गये। शाम करीब 4 बजे युवक के पिता तियरी गांव के पूर्व प्रधान विरेन्‍द्र राम के पुत्र स्‍वरूप किशन के रूप में कि गयी। युवक के पिता ने बताया कि स्‍वरूप किशन कुछ दिनों से अज्ञात कारणों से तनाव में था और उसी का नतीजा लग रहा है कि उसने अज्ञात ट्रेन से कट कर जान दे दिया है। युवक की शिनाख्‍त के बाद पुलिस ने शव को शील कर पीएम के लिए जिला चिकित्‍सालय भेज दिया। ज्ञात हो कि युवक स्‍टेशन बाजार स्थित हिन्‍दू डिग्री कांलेज में बीए प्रथम वर्ष का छात्र था।  इस संबंध में कोतवाल हेमन्‍त कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्‍जे में ले लिया गया है। उसकी शिनाख्त तियरी गांव निवासी स्‍वरूप किशन पुत्र विरेन्‍द्र राम के रूप में उसके पिता ने की है।  शव को पीएम के लिए गाजीपुर भेज दिया गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?