जौनपुर जिला अस्पताल में सीटी स्कैन की जांच अब होगी निशुल्क

By: Mohd Haroon
Jun 26, 2025
197

जौनपुर अब जनपद के गरीब, कमजोर, असहाय मरीजों के लिए बहुत बड़ी खुश खबरी, अब जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन जांच होगी निशुल्क। उक्त बाते एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) के मीडिया इंचार्ज मनीष श्रीवास्तव ने  बताया,कि प्रदेश कि जनता को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु उत्तर प्रदेश की सरकार कटिबंध है। वर्तमान में सभी विभागीय चिकित्सालयो में पैथोलॉजी परीक्षण जांच, एक्स-रे की जांच, अल्ट्रासाउंड की जांच एवं सीटी स्कैन की जांच ( एन0एच0एम0 द्वारा पोषित पी0पी0पी0 मोड) इत्यादि निशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। किंतु कुछ जनपदों के जिला चिकित्सालयो में विभागीय सीटी स्कैन मशीन द्वारा जांच कराए जाने पर मरीज से रुपया 500/- यूजर चार्ज के रूप में लिये जाते है। क्योंकि जनता पी0पी0पी0 मोड पर संचालित अस्पतालों में सीटी स्कैन कराए जाने के लिए कोई यूजर चार्ज नहीं देती है


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?