युवक ने आत्महत्या की नियत से कुएं में लगाई छलांग।

By: Mohd Haroon
Jun 22, 2025
329

जौनपुर । जफराबाद। थाना क्षेत्र के कजगांव के जेठपुरा मुहल्ले में रविवार को पारिवारिक विवाद के चलते एक मंदबुद्धि युवक ने कुएं में छलांग लगाकरआत्म हत्या का किया प्रयास हुआ जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची जफराबाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड टीम को तुरंत बुलवाकर उक्त युवक को कुएं से बाहर निकलवाया और उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल भेजवाया।सरफराज अहमद पुत्र मोहम्मद इलियास उम्र 32 वर्ष निवासी जेठपुरा थाना जफराबाद जौनपुर जो मंदबुद्धि का व्यक्ति है, ने पारिवारिक विवाद के चलते घर के पास स्थित कुएं में आत्म हत्या की नियत से छलांग लगा दिया। संयोग अच्छा था कि वह मरा नहीं, बल्कि घायल हो गया। सूचना पाते ही तत्काल जफराबाद  पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फायर यूनिट के सहयोग से उसे बाहर निकलवाकर उपचार हेतु उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। इस  घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?