जौनपुर: जश्ने यौमुन नबी मनाने के उपलक्ष मे मरकज़ी सीरत कमेटी की हुई अहम बैठक संपन्न

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 12, 2018
375

 जौनपुर: जौनपुर का तारीख़ी आगामी जुलूस व जलसा यौमुन्नबी स. अ. व  एवं मदहे असहाबा के सिलसिले में मरकज़ी सीरत कमेटी की एक अहम बैठक कमेटी के पदाधिकारियों एवं अंजुमन अखाड़ो के बीच सम्पन्न हुई।


बैठक का आगाज कालामे इलाही से हुआ

जिसमें समस्त अंजुमन,सजावट कमेटी,फने सिपहगारी के अखाड़ो के कार्यकर्ता एवं उस्ताद मौजुद रहे।

बैठक की अध्यक्षता मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष मज़हर आसिफ़ नें संरक्षक पूर्व विधायक अफजाल अहमद की सरपरस्ती मे की।
इस मौके पूर्व विधायक हाजी अफ़ज़ाल अहमद नें कहा कि बारह रबीउल अव्वल (यौमुन्नबी) या जश्ने मीलादुल नबी लोगो को कहना चाहिए और धीरे धीरे इसको बाराह वफ़ात कहना बंद करना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा की आगामी जुलूस की तैयारीयो मे कोई बाधा न उत्पन्न हो इस लिए कमेटी प्रशासन से गुजारिश कर 
19 नवंबर को रात्रि से ही बड़ी गाड़ियों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद करवाने तथा रूट डायवर्जन करने की बात करेगी।

मरकज़ी सीरत कमेटी नगर के समस्त बड़े स्कूलों,कॉलेजों से ये अपील करेगी कि वह अपनी बड़ी गाड़ियों को उस दिन सिर्फ एक दिन के लिए शहर में आने से रोकें ताकि सजावट में किसी तरह की बाधा न उत्पन्न हो सके।
मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष मज़हर आसिफ़ नें कहा कि इस बार किसी प्रकार का कोई टिकट वितरण नहीं किया जाएगा जो अंजुमने पहले आयेंगी उसको तरजीह दी जाएगी । मज़हर आसिफ नें कहा कि जल्दीर ही  समस्त अंजुमन,सजावट कमेटी,अखाड़ो को एकत्रित करके एक नातिया मुशायरा का आयोजन किया जाएगा जिसमें समस्त अंजुमनो के बीच प्रतियोगिता कराके उनको सम्मानित किया जाएगा।
मरकज़ी सीरत कमेटी के कन्वीनर अनवारुल हक़ गुड्डू नें मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार मग़रिब के नमाज़ के बाद ही समस्त अंजुमनें, अखाड़े शाही ईदगाह से हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिए जायेंगे।
अंत में मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष नें कहा की नौजवान जोश मे होश न खोए तथा यह सीरते नबी व मदहे सहाबा का एतिहासिक कार्यक्रम है इसे अमन व आपसी भाईचारे से सभी लोग मिलजुलकर सम्पन्न कराने मे अपना योगदान करे।
तथा कोई भी ऐसी गतिविधि न करे जिससे जुलस व जलसे पर लोग उंगली उठाये।
कार्यक्रम का संचालन नायब सदर शाहनवाज ने किया।
अंत मे बैठक का खात्मा मौलाना  ने दुआ करवा कर किया।

इस अवसर पर जनरल सेक्रेटरी फ़िरोज़ अहमद (पप्पू),रियाजुल हक,सद्दाम हुसैन, अंजुम सिद्दीक़ी, रशीद अहमद,शाहनवाज़ खान,हसीन बबलू,अज़मत खान,दानिश इक़बाल,शोएब खा, शकील मंसूरी,रियाजुद्दीन अल्वी,मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?