To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
दिलदारनगर : उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र में खजूरी गांव के कर्मनाशा नदी में नहाते समय दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चों की पहचान खजूरी गांव निवासी सेराज खान के पुत्र अरमान खान (11) और रहमान खान (9) के रूप में हुई है।घटना लगभग सुबह 10:00 बजे के बाद की है जब तीनों बच्चे अपने दोस्तों के साथ बिहार के अखनी गांव स्थित मजार पर गए थे। वापसी में करीब 10 बजे अरमान, रहमान और उनका दोस्त अरबाज खान (11) कर्मनाशा नदी के खजूरी घाट पर नहाने उतरे। तीनों गहरे पानी में चले गए। अरबाज किसी तरह बचकर बाहर निकल आया।
स्थानीय मल्लाह और ग्रामीणों ने नदी में कूदकर दोनों भाइयों को बाहर निकाला। उन्हें तुरंत दिलदारनगर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
अरमान व रहमान की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। जानकारी पाकर मां शमीमा भी अस्पताल पहुंच गई। पुत्रों के शव को देख दहाड़ मारकर रोने लगी। घर पर भी लोगों की भीड़ जुटी थी। वहीं भाईयों की मौत से 15 वर्षीय बड़ी बहन गुलनाज ,13 वर्षीय शहजादी व सात वर्षीय छोटी बहन आलिया व 6 वर्षीय सुभहान भी रो रो रहे थे।
सिराज खान किसानी करके परिवार का पालन -पोषण करते हैं । मां समीमा और तीन बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार में सबसे छोटा 6 वर्षीय सुभान भी है। मृतक बच्चों के पिता ने पुलिस को नदी में डूबने से मौत की तहरीर दी है।मौके पर सेवराई नायब तहसीलदार पंकज कुमार, जमानिया क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी और दिलदारनगर थाना प्रभारी अशोक मिश्रा पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers