ऑपरेशन सतर्क के तहत एक बड़ी मिली सफलता, अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

By: Izhar
Jun 17, 2025
366

दिलदारनगर/गाजीपुर : दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन सतर्क के तहत एक बड़ी सफलता मिली है। आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने ट्रेन संख्या 09031 जयनगर समर स्पेशल के कोच S8 के बैटरी बॉक्स से 25 बोतल (कुल 18.750 लीटर) अवैध रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब बरामद की है।

गौरतलब है कि टीम को सूचना मिली थी कि उपरोक्त ट्रेन में अवैध शराब छुपाकर लाईं जा रही है। सूचना के अधार पर ट्रेन को दिलदारनगर स्टेशन पर विशेष ठहराव लिया गया। जीआरपी  व आरपीएफ दिलदारनगर के द्वारा संयुक्त रूप से ट्रेन संख्या 09031 जयनगर समर स्पेशल को 16:28 बजे दिलदारनगर प्लेटफार्म संख्या एक ठहराव लेकर चेकिंग किया गया। पुलिस टीम द्वारा कोच S.8 के बैटरी बॉक्स की जांच की गई जहां शराब की खेत बरामद हुई अन्य  कोचों की भी तलाशी ली गई। बरामद अवैध शराब पर किसी भी व्यक्ति ने मलिक आना हक नहीं जाते और ना ही कोच में कोई संदेश व्यक्ति पाया गया बरामद कर आपको जीआरपी चौकी दिलदारनगर लाकर लावारिस से मल के रूप में दर्ज किया गया

बरामदगी का विवरण:

शराब की मात्रा: 25 बोतल (कुल 18.750 लीटर)

शराब का प्रकार रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब

-अनुमानित कीमत: लगभग ₹17,000

कार्रवाई का विवरण:

गुप्त सूचना: टीम को सूचना मिली थी कि उपरोक्त ट्रेन में अवैध शराब छुपाकर लाई जा रही है।

चेकिंग : ट्रेन को दिलदारनगर स्टेशन पर विशेष ठहराव दिलाकर चेकिंग की गई।

बरामदगी

कोच S8 के बैटरी बॉक्स से शराब की खेप बरामद हुई।

कानूनी कार्रवाई:

बरामद शराब जीआरपी चौकी दिलदारनगर लाकर लावारिस माल के रूप में दर्ज किया गया।मामले की जांच जारी है।

बरामदगी करने वाली टीम:

आरपीएफ पोस्ट दिलदारनगर : निरीक्षक प्रभारी एम.पी. दुबे, उप निरीक्षक नवीन कुमार, उप निरीक्षक राजीव कुमार, आरक्षी सुमेश केशरी

जीआरपी दिलदारनगर: प्रभारी उप निरीक्षक जैदान सिंह, मुख्य आरक्षी अजय सिंह, मुख्य आरक्षी अखिलेश कुमार

इस कार्रवाई से एक बार फिर यह साफ हो गया है कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ आरपीएफ और जीआरपी की निगरानी सख्त है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?