पुलिस मुठभेड़ में तीन नकबजनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: Izhar
Jun 16, 2025
290


दिलदारनगर/गाजीपुर  : दिलदारनगर थाना पुलिस और स्वाट संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद तीन नकबजनों को पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देश पर चल रहे अभियान के दौरान दिलदारनगर पुलिस और स्वाट टीम फुल्ली चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि नकबजनी करने वाले अपराधी कुसी मार्ग पर मौजूद हैं।पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर दो राउंड फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को सीएचसी भदौरा भेजा गया है। पुलिस ने दो अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने मौके से एक देसी तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस, चोरी का सामान और 1.35 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। पकड़े गए अपराधियों में कमलेश पुत्र लल्लन उर्फ केदार शामिल है। वह बलिया के थाना गढ़वार क्षेत्र के कनईला गांव का रहने वाला है। कमलेश पर बलिया, मऊ और गाजीपुर जिलों में कुल 26 मामले दर्ज हैं। इनमें चोरी, हथियार रखने और गैंगस्टर एक्ट के मामले शामिल हैं। बलिया के विभिन्न थानों में इसके खिलाफ सबसे ज्यादा मामले दर्ज हैं।पुलिस अधीक्षक ने इस सफल कार्रवाई के लिए टीम को सराहना दी है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

फिलहाल पुलिस ने घायल अभियुक्त के पास से 01 अदद देसी तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस, चोरी का सामान (सफेद धातु) और ₹1,35,200 नगद बरामद किया है। यह कार्रवाई जनपद में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?