जौनपुर की गोमती नदी में डूबने से युवक की मौत

By: Mohd Haroon
Jun 13, 2025
664

जौनपुर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कलीचाबाद गांव स्थित बारादरी घाट के पास एक युवक की गोमती नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।सूत्रों के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के शेख मोहम्मीद मोहल्ला निवासी मोहम्मद मोहसिन खान उर्फ शानू उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र बदरे आलम गुरुवार तीसरे पहर अपने कुछ मित्रों के साथ प्रेमराजपुर घाट के पास नहाने गया था। इसी दौरान किसी मित्र को डूबता देख उसको बचाने में यह गोमती नदी में डूब गया हालांकि साथ गए सारे लोग चले आए लेकिन इसकी लाश भी नहीं मिली परिजन लोगों को जानकारी होने पर परिजन ने पुलिस को सूचना देकर उसकी लाश ढूंढने के लिए जुट गए। हालांकी शुक्रवार सुबह लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कलीचाबाद बारादरी घाट के पास से एक गोताखोर ने उसके शव को नदी से निकाल कर प्रेमराजपुर घाट के पास लाकर सौंप दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल को लाइन बाजार क्षेत्र का बताते हुए कार्रवाई से इनकार किया तो मृतक के परिजन लाइन बाजार थाना पहुंचकर जानकारी दिए। यहां पर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?