जौनपुर:ट्रैक्टर की चपेट में आने से पत्नी की मौत पति घायल

By: Mohd Haroon
Jun 10, 2025
430

जौनपुर :कोतवाली थानाक्षेत्र के नवाब यूसुफ रोड पर चांद मेडिकल के पास आज मंगलवार की सुबह पति पत्नी बाइक से अपनी पत्नी को डी फार्मा का पेपर दिलवाने जौनपुर आया था कि जैसे ही वह कोतवाली थाना क्षेत्र के चांद मेडिकल के पास पहुंचा  कि विपरीत दिशा से आ रहे एक  ट्रैक्टर की चपेट में आ गया जिसमें प्रीति गौतम 30 वर्ष के ऊपर ट्रैक्टर का पिछला चक्का चढ़ गया और पति रवि गौतम 34 वर्ष भी घायल हो गया पति रवि गौतम अपनी पत्नी को ई-रिक्शा से लादकर जिला अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर दिया था लेकिन रास्ते में जाते वक्त पत्नी प्रीति गौतम की मृत्यु हो गई , प्राप्त जानकारी के  अनुसार प्रीति गौतम पत्नी रवि गौतम सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के बरैया काजी गांव के रहने वाले थे आज वह बाइक से अपनी पत्नी को डी फार्मा का पेपर दिलवाने जौनपुर आया था, मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया  कोतवाली पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है,और आगे की कार्यवाही में जुट गई है वही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भाग गया था।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?