जौनपुर :जनपद में सांपों के रेस्क्यू के लिए चर्चित ‘मुरली वाले हौसला’ इस बार खुद ही कोबरा बाइट का शिकार

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 03, 2025
409

जौनपुर :जनपद में सांपों के रेस्क्यू के लिए चर्चित ‘मुरली वाले हौसला’ इस बार खुद ही कोबरा बाइट का शिकार हो गए। जलालपुर क्षेत्र में एक रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मामूली चूक की वजह से उन्हें कोबरा ने डंस लिया। हालांकि समय पर इलाज मिलने से उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुरली वाले हौसला एक कोबरा को जाल से रेस्क्यू कर रहे थे। इसी दौरान पहले से ही सतर्क कोबरा ने अचानक हमला कर उन्हें डंस लिया। यह तीसरी बार है जब हौसला को सांप ने डंसा है, लेकिन इस बार की बाइट ज्यादा खतरनाक साबित हुई।सांप को सुरक्षित रेस्क्यू करने के बाद जब वे अस्पताल जाने लगे तो उनकी फोर व्हीलर स्टार्ट नहीं हुई। ऐसे में उनके सहयोगियों ने समय न गंवाते हुए उन्हें बाइक से जलालपुर से जौनपुर के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। लगभग 35 से 40 मिनट के भीतर अस्पताल पहुंचने तक हौसला अचेत हो चुके थे।वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. वी.एस. उपाध्याय के अनुसार, उन्हें तुरंत 10 यूनिट स्नैक एंटी वेनम इंजेक्शन दिए गए, जिसके बाद उनकी हालत में सुधार आया। डॉक्टर ने बताया कि एहतियात के तौर पर उन्हें 24 घंटे निगरानी में रखा जाएगा।इलाज के बाद होश में आए हौसला ने आम जनता से अपील की कि सर्पदंश की स्थिति में झाड़-फूंक या देरी न करें, बल्कि तत्काल अस्पताल जाकर उपचार कराएं। उन्होंने कहा कि समय पर इलाज ही जीवन बचा सकता है, जबकि अंधविश्वास में पड़ने से स्थिति गंभीर हो जाती है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?