महामहिम राज्यपाल, वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगे सम्मिलित

By: Riyazul
Nov 04, 2018
331

जौनपर: महामहिम राज्यपाल, उ0प्र0 श्री राम नाईक जी 05 नवम्बर 2018 को पूर्वान्ह 08.40 बजे राजभवन लखनऊ से कार द्वारा हेलीपैड-लामार्टिनियर कालेज ग्राउण्ड लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। 08.45 बजे हेलीपैड-लामार्टिनियर कालेज ग्राउण्ड पहुचेंगे। 08.50 बजे राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर हेलीपैड वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय जौनपुर के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 09.50 बजे हेलीपैड पर पहुचेंगे। 09.55 बजे कार द्वारा दीक्षांत समारोह कार्यक्रम स्थल वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय जौनपुर में पहुचेंगे। 10.00 बजे से समय 12.25 बजे तक दीक्षांत समारोह कार्यक्रम वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय जौनपुर में सम्मिलित होंगे। 12.25 बजे संदीप सिंह रिपोर्टर एवं दो अन्य से भेट हेतु आरक्षित। 12.35 बजे कार द्वारा हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे। 12.40 बजे हेलीपैड पर पहुचेंगे तथा 12.45 बजे राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा लामार्टिनियर कालेज ग्राउण्ड हेलीपैड लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 13.45 बजे लामार्टिनियर कालेज ग्राउण्ड हेलीपैड पर पहुचेंगे तथा कार द्वारा राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगे।


 


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?