सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती धूम-धाम से मनायी गयी

By: Mohd Haroon
Apr 29, 2025
99

जौनपुर : जिले सिरकोनी विकास क्षेत्र के शंकरगंज रेलवे क्रासिंग के पास स्थित एक होटल में मंगलवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती धूम-धाम से मनायी गयी। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये चौहान समाज के तमाम लोगों ने भाग लिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आम जनता पार्टी (सोशलिस्ट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश चौहान रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान भारत वर्ष के महान सम्राट थे,वो शब्दभेदी बाण चलाने में निपुण थे।उन्होंने विदेशी आक्रमण कारियों को युद्ध भूमि में अनेकों बार परास्त किया।आज के युवाओं को सम्राट पृथ्वीराज चौहान का अनुसरण करना चाहिए।उन्होंने ने यह भी कहा कि देश के लिए जब भी आवश्यकता पड़े तो सब कुछ बलिदान करने के लिए तत्पर रहना चाहिए।कार्यक्रम की शुरुवात पृथ्वीराज चौहान के चित्र में माल्यार्पण करते हुए शुरू किया गया।कार्यक्रम में तमाम अतिथियों ने भी अपने-अपने विचार को व्यक्त किया। इस दौरान दिनेश चौहान, छोटे लाल चौहान, विरेन्द्र कुमार चौहान, विरेन्द्र कुमार चौहान, पप्पू चौहान, दौलत चौहान,सुरज चौहान,अमेरिकन चौहान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश सिंह व अध्यक्षता जोगेन्दर चौहान ने किया।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?