बिजली कटौती को लेकर आक्रोशित महिलाओं ने उपकेंद्र पहुंचकर किया जमकर हंगामा

By: Izhar
Apr 12, 2025
57

सेवराई/गाजीपुर  : तहसील क्षेत्र के स्थानीय गांव में पिछले 7 दिनों से हो रही बिजली कटौती को लेकर आक्रोशित महिलाओं ने उपकेंद्र पहुंचकर जमकर हंगामा किया वहां मौजूद कर्मचारी महिलाओं के आक्रोश को देखते हुए मौके से फरार हो गए। महिलाओं ने बिजली कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि आए दिन फाल्ट की वजह से घंटे की कटौती की जा रही है पिछले 7 दिनों से बिजली नहीं आने के कारण महिलाओं का घर में हाल-चाल हो गया है वही बच्चे और बूढ़ों को भी समस्याएं हो रही हैं हर महीने बिजली बिल देने के बावजूद भी कर्मचारी मनमाने तरीके से कम कर रहे हैं जिससे आपूर्ति नहीं मिल पा रही है।

आक्रोशित महिलाओं ने शनिवार को विधुत उपकेंद्र सेवराई पर पहुंच कर मौजूद कर्मचारियों के विरुद्ध हंगामा शुरू कर दिया। जिसको देखते हुए मौजूद कर्मचारी मौके से भाग गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अवर अभियंता राजकुमार गौतम ने महिलाओं को समझा बुझाकर शांत कराया और महिलाओं को निर्बाध रुप से बिजली आपूर्ति का आश्वासन दिया। इस मौके पर महिलाओं ने कर्मचारियों एवं अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।इस सम्बंध में अवर अभियंता राजकुमार गौतम ने कहा कि महिलाओं के द्वारा बिजली कटौती को लेकर उपकेंद्र पर हंगामा किया गया है। जिन्हें समझा बुझाकर शांत कराया गया है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?