To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : भारत के महान भारतीय सामाजिक क्रांति के जनक महात्मा ज्योतिराव फुले का जन्मदिन 11 अप्रैल 2025 को महात्मा ज्योतिराव फूले पब्ल्कि स्कूल जगदीशपुरम गाजीपुर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मा0 राजेश कुशवाहा जी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा ज्योतिराव फूले एक महान समाज सुधारक, विचारक, लेखक और क्रांतिकारी थे जिन्होंने अपना जीवन महिलाओं, दलितों और शोषित किसानों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने जातिगत भेद-भाव के खिलाफ आवाज उठाई और महिलाओं और दलितों को शिक्षित करने के लिए काम किया। वे सदैव स्वतंत्रता, समतावाद और समाजवाद में विश्वास रखते थे । वे महिलाओं के अधिकारों और शिक्षा के प्रबल समर्थक थे। वे समाज के अछूतों के उद्धार के लिए सत्य शोधक समाज की स्थापना भी उनके द्वारा की गयी। वे सदैव महिलाओं के शिक्षा प्रदान करने के प्रबल समर्थक थे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुदर्शन सिंह कुशवाहा ,उपप्रधानाचार्य राकेश पाण्डेय एवं अन्य वरिष्ठ शिक्षकों एवं छात्रों ने महात्मा ज्योतिराव फूले के चित्र पर पुष्प अर्पित किये गए।
महात्मा ज्योतिराव फूले के जयन्ती के शुभ अवसर पर हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा हिन्दी भाषा के उत्तरोत्तर विकास एंव प्रचार प्रसार के लिए हिंदी ओलंपियाड प्रतियोगिता 2024 के सकुशल सम्पन्न होने तथा छात्रों द्वारा इस प्रतियोगिता में अद्भुत उपलब्धि प्राप्त करने पर हिन्दी ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य व हिन्दी शिक्षकों को दिया गया, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र विद्यालय के प्रबंधक महोदय द्वारा प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। विद्यालय के प्रबंधक महोदय को विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर महात्मा ज्योतिराव फुले के व्यक्तित्व एवं उनके द्वारा किये गए कार्यांे जो हमारे लिए एक प्रेरणा का स्रोत हैं इसकी छाप छात्रों के अन्दर विकसित करने के संदर्भ में महात्मा ज्योतिराव फूले: एक परिचय विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने अपने कला के माध्यम से अपना अद्भुत क्षमता का प्रदर्शन किया।इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सुरेश प्रसाद चैरसिया, हरि कुशवाहा, बसंत शर्मा , दिनकर सिंह , राजनारायण कुशवाहा , सरस्वती सिंह, महेश चैहान , कृष्णानंद तिवारी एवं अन्य कर्मचारीगण व छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री देवेन्द्र मिश्रा ने किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers