गर्वित द्वारा नवदिवस कन्या पूजन

By: Surendra
Mar 25, 2025
120

नवी मुंबई :  कोपर खैराने स्थित ग्रामीण आदिवासी रिसर्च एंड वैदिक इनोवेशन ट्रस्ट यानी गर्वित द्वारा नवरात्रि के शुभ अवसर पर नव दिवसीय कन्या पूजन आरंभ होगा। यह कन्या पूजन 30 मार्च से 7 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। देश के अन्य स्थानों पर भी गर्वित द्वारा कन्या पूजन आयोजित किया जाएगा। ज्ञात हो गर्वित विगत 3 वर्षों से चैरिटी के विभिन्न आयाम के अंतर्गत निशुल्क भोजन वितरण, वस्त्र वितरण आदि, जरूरतमंदों को फर्नीचर का वितरण स्कॉलरशिप एवं अन्य सहायता करता रहा है। वर्तमान में गर्वित ने कर्नाटक के रामनगर स्थित कनकपुरा में नवग्रह, पंचमहाभूत, ग्राम देवता, काल भैरव एवं गणपति के विग्रह एवं शिव तथा शक्ति के पत्थरों के मंडप स्थापित किए हैं। आने वाले समय में यहां पर पत्थरों के बने मंडप में भगवान शिव एवं शक्ति के विग्रह स्थापित किए जाने की योजना है।गर्वित के संस्थापक अध्यक्ष विपुल लखनवी जी के अनुसार यह सब आने वाले समय में संपन्न हो जाएगा। सहयोग की अपील करते हुए विपुल जी ने समाज से सनातन के प्रचार प्रसार हेतु आगे आने की अपील की है। जो लोग गर्वित के विग्रह के स्थापना में सहयोग करेंगे उनके नाम का उल्लेख शिलालेख पर किया जाएगा।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?